logo

गांधी जयंती पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण 

banna_gupta_4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मंत्री बन्ना गुप्ता ने गांधी जयंती के अवसर पर जमशेदपुर के मानगो स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बन्ना ने कहा कि आज हम सभी पूज्य बापू की 155वीं जयंती मना रहे हैं। बापू के सत्य, अहिंसा के बताए मार्ग आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है। आजादी के आंदोलन में उनका त्याग और बलिदान हमें प्रेरणा देते हैं। उनके आदर्श और विचार को समझना होगा। एक ऐसा व्यक्ति जिसने न कभी शस्त्र उठाया, न कभी किसी के प्रति कठोर शब्द बोले, लेकिन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर उन्होंने अंग्रेजों को खदेड़ने का काम किया। 

इस दौरान जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने राष्ट्रपिता को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा स्थापित आदर्श हमारे लिए प्रेरणापुंज है। जिला प्रशासन स्वच्छता के संबंध में तथा महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक कराने, योजनाओं का लाभ देने, स्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव तक पहुंचाते हुए खुले में शौच मुक्त की दिशा में कृत संकल्पित है।
 

Tags - Gandhi Jayanti Minister Banna Gupta Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News